एडवोकेट धामी ने गांव साखोवाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को अग्नि भेंट होने पर जताया दुख

Advocate-Dhami-Ne-Gaon-Sakho

47
0

अमृतसर: शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरदासपुर जिले के कस्बे घुमन के गांव सखोवाल के गुरुद्वारा साहिब में शार्ट सर्किट से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की तीन पावन स्वरूपों के जलने पर दुख जताया है। घटना की जानकारी होने पर शिरोमणि कमेटी के सीनियर सदस्य सुरजीत सिंह तुगलवाल के नेतृत्व में प्रचारक भाई गुरभज सिंह, भाई लवलप्रीत सिंह व भाई कुलवंत सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहना और गुरुद्वारों के अंदर बिजली के तारों और उपकरणों का नियमित निरीक्षण करना गुरुद्वारा कमेटियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर हमेशा एक सेवादार का होना अनिवार्य किया जाए ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संगत से गुरुद्वारा कमेटियों को समय-समय पर अलर्ट रहने की भी अपील की।