Jalandhar Weather: ऐसे बदल रहा मौसम, दिन में 40.2 डिग्री तापमान; देर शाम ठंडी हवा और बूंदाबांदी

jalandhar-weather-such-changing-weather-in-40-days

57
0

महानगर वासियों को मंगलवार को सुबह से सूर्य की तपिश के साथ उमस ने खूब सताया। हालांकि देर शाम बारिश के छीटों के साथ चली ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से राहत भी दिलाई। कुछेक स्थानों पर पेड़ भी गिरे हैं।

जालंधर, : महानगर वासियों को मंगलवार को सुबह से सूर्य की तपिश के साथ उमस ने खूब सताया। हालांकि देर शाम बारिश के छीटों के साथ चली ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से राहत भी दिलाई। वहीं दूसरी तरफ कचहरी चौक, लद्देवाली से जंडू सिंघा रोड को जाते मार्ग पर कुछेक स्थानों पर पेड़ भी गिरे हैं।

इसकी वजह से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर के लिए रास्ता जरूर प्रभावित हुआ। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

तेज आंधी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि अभी तीन दिन तक मौसम का मिजाज कुछ बिगड़ा हुआ रहने की संभावना है। इस वजह से तेज आंधी चलेगी।