चंडीगढ़ की दुकानों पर मात्र एक रुपए में मिल रहे कपड़े-जूते और किताबें, यहां खरीदें

shop-in-chandigarh-on-beat

51
0

पहले ये सामान शहर के सभी 35 वार्ड में ‘रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल’ स्टोर खोलने के बाद लोगों से एकत्र किया गया और फिर एकत्रित सामान में से बेहतर गुणवत्ता के सामान को अब एक रुपए में बेचा जा रहा है।

आप हैरान होंगे इस सामान को लेने के लिए इन दोनों ही कम्युनिटी सेंटर में सुबह से भीड़ लगी है। यहां पर सभी वर्ग के अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं, कपड़ों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए अलग-अलग सेक्शन बने हैं।

इसके अलावा बच्चों के लिए खिलौने क्रोकरी का अलग सेक्शन बना है। वहीं, जूतों के लिए भी अलग से एक सेक्शन है और किताबों के लिए अलग से रैक लगाए गए हैं। किताबों में साहित्य से जुड़ी कहानियों वाली किताबें स्टेशनरी और बहुत कुछ ऐसी चीजें उपलब्ध हैं।

अब नगर निगम ने लोगों के रुझान को देखते हुए सेक्टर 17 प्लाजा में 5 रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल स्टोर नियमित तौर पर खोल दिए हैं। इन सभी स्टोर पर शहर के लोग अपने घरों से ऐसे सामान दे सकते हैं, जो उनके अब काम का नहीं है। इन स्टोर पर जमा होने वाला यह सामान गुणवत्ता और उसकी जरूरत को देखते हुए छंटाई के बाद एक रुपए के स्टोर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। शुक्रवार को मेयर अनूप गुप्ता इन दोनों स्टोर का उद्घाटन कर रहे हैं, उनके साथ कमिश्नर आनंदिता मित्रा उद्घाटन के लिए विकासनगर पहुंचने वाली है।