मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्षीय उपलब्धियों से केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने मीडिया को कराया रु-ब-रु

143
0

जालंधर | NewsSixer 24 Desk : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पिछले नौ वर्ष की उपलब्धियों से पंजाब की जनता को रु-ब-रु करवाने के लिए शुरू किए गए ‘महा जनसंपर्क अभियान’ के तहत आज जालंधर में समाज के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी देने के लिए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा उन्होंने केन्द्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को मीडिया के समक्ष रखा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी उनके साथ उपस्थित थे। बीएल वर्मा ने इस अवसर पर मीडिया के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के संबंध में डॉक्यूमेंट्री का विवरण देते हुए कहा कि इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेश बाघा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, राकेश राठौर, प्रदेश मीडिया इंचार्ज जनार्दन शर्मा, प्रदेश आईटी इंचार्ज राकेश गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़, पूर्व एमएलए अविनाश चंद्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, ज़िला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, ज़िला उपाध्यक्ष दविंदर भारद्वाज, मनीष विज, ज़िला सचिव अमित भाटिया, ज़िला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह बादल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, नरिंदर पाल सिंह ढिल्लों आदि उपस्थित थे।