Jalandhar : पार्टी से निकाले जाने पर प्रदीप खुल्लर का बड़ा बयान

153
0

जालंधर- भाजपा के सीनियर लीडर प्रदीप खुल्लर को भाजपा हाईकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत के अधार पर पार्टी ने 6 साल की लिए उन्हें निष्कासित कर दिया है। प्रदीप खुल्लर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें भले ही 6 साल के लिए निष्कासित किया है। लेकिन उनके घर के ऊपर भारतीय जनता पार्टी का झंडा कमल निशान वाला ही लगा रहेगा।

गौरतलब है कि वैस्ट डिविजन के साथ साथ शहर में सीनियर नेता प्रदीप खुल्लर ने भाजपा में रह कर कई लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है। वह पार्टी के लिए कोई न कोई कार्यक्रम करवाते है। ताकि वैस्ट डिविजन में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद रहे। प्रदीप खुल्लर ने कहा भाजपा जिंदाबाद, मैं पार्टी के काठौर फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे आज पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। मैं पार्टी हाईकमान के इस फैसले का स्वागत करता हूं। भाजपा पार्टी से पहले एक परिवार है और परिवार के सदस्यों में कभी कभी कुछ गलतियां एवं गुस्से गिले होते है। परिवार के बड़े बुजुर्ग परिवार का माहोल सही करने के लिए कठोर कदम भी उठाते है सजा भी देते है जो सजा एवं कदम पार्टी ने मेरी लिए उठाया वो मुझे मंजूर है मैं उसकी पालना करूँगा और जितनी सजा मुझे माननीय हाईकमान ने दी है मैं उसे काटूगा और इस सजा के दरमियान भी पार्टी की सेवा बूथ स्तर एवं जनता की सेवा पहले की तरह राष्ट्रीय सेवक संघ की प्रेरणा से पर करता रहूँगा अपनी सोच एवं विचारधारा पार्टी के नीतियों के अधीन रखूँगा। बाकि मैं कल भी भाजपा का सिपाही था आज भी भाजपा का सिपाही हूँ और आने वाले समय में भी पार्टी का सिपाही रहूँगा। मेरा परिवार भाजपा का परिवार है।