पूर्व NIA डायरैक्टर दिनकर गुप्ता को जैड प्लस सुरक्षा कवर,40 सीआरपीएफ कर्मचारी रहेंगे तैनात

52
0

चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजैंसी (NIA) के पूर्व डायरैक्टर दिनकर गुप्ता को (हाल ही में खालिस्तानी समर्थक तत्वों से संभावित खतरे को देखते हुए) केंद्र सरकार ने जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। दिनकर गुप्ता अप्रैल महीने में एनआईए से रिटायर हुए हैं और इससे पहले वह पंजाब के डीजीपी भी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को पूर्व एनआईए डायरैक्टर की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। गुप्ता की दिल्ली और पंजाब में मौजूदगी के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवानों की टुकड़ी को शिफ्टों में तैनात किया जाएगा।

केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट ने गुप्ता के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी में और पंजाब पुलिस में खालिस्तान समर्थक तत्वों और समर्थकों के खिलाफ उनके कार्य प्रोफ़ाइल के कारण शीर्ष श्रेणी के कवर की आवश्यकता थी।