चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार देर शाम जींद जिले की पुलिस पोस्ट लुधाना में कार्यरत एक उप निरीक्षक को एक शराब विक्रेता से 35 हजार रुपये का हफ्ता लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो प्रवक्ता के अनुसार ब्यूरो को शिकायत मिली थी एक आरोपी शराब विक्रेता से दुकान को सुचारु रूप से चलने देने के बदले हर महीने 35 हजार रुपये की मांग कर रहा है। ब्यूरो ने शिकायत की जांच के बाद एक टीम बनाकर और कल देर शाम दिनेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।