इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, बंद होगी नेट बैंकिंग!

207
0

डिजिटल युग में अगर आपसे कहा जाए की नेट बैंकिंग बंद हो जायेगी तो एक पल के लिए आप भी थम जाएंगे। हालांकि ये नेट बैंकिंग हमेशा के लिए नहीं बल्कि कुछ घंटे के लिए बंद होगी। जी हाँ, होली से पहले अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई बैंक के योनो ऐप समेत डिजिटल बैंकिंग सेवाएं आज बाधित रह सकती हैं.

इससे लोगों को सामान्य ट्रांजेक्शन में दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है. इस मामले में बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर आज 23 मार्च को सेवाओं में व्यवधान के बारे में पहले ही अलर्ट कर दिया था. उसने कहा था कि 23 मार्च को उसका डिजिटल परिचालन अनुपलब्ध रहेगा, जिसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, योनो आदि शामिल है. बैंक ने कहा है की तकरीबन एक घंटे तक उन्हें इस परेशानी से सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ हालांकि आप यूपीआई लाइट या एसबीआई के एटीएम के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं.