डाक विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

run-for-you by postal-department

55
0

राष्ट्रीय एकता दिवस’ को यादगार बनाने एवं इस भावना को जनमानस तक पहुंचाने की भावना से डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली के नेहरू उद्यान  में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता कुमार ने किया। इस एकता दौड़ में दिल्ली डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष मंजु कुमार की गरिमामयी सहभागिता के साथ विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने इस एकता दौड़ शुरू होने से पूर्व स्मिता कुमार एवं मंजु कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता शपथ भी लिया।