सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल जालंधर ने करवाई टुगेदर वी कैन एक्टिविटी(वैल्यू बेस्ड एक्टिविटी)

181
0

स्कूल प्रबंधक कमेटी व प्रिंसिपल डॉ. रवि सुता जी की देखरेख में सी.जी.एस. पब्लिक स्कूल जालंधर ने कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर 3, 2023 को टुगेदर वी कैन एक्टिविटी (वैल्यू बेस्ड एक्टिविटी)करवाई। इस गतिविधि के अंतर्गत कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विधार्थियों ने मिलकर ए बी सी मैट बनाया।इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एकता की भावना को जगाना था ताकि बच्चे सबके साथ मिलकर काम करने की कला को सीख सकें । कई काम ऐसे होते हैं जो हम अकेले नहीं कर सकते वह हमें सब के साथ मिलकर करने होते हैं।
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती मीना मित्तल जी व प्रिंसिपल डॉ. रवि सुता जी भी उपस्थित रहे । उन्होंने विद्यार्थियों के अथक प्रयास की भरपूर सराहना की और कहा कि ऐसी छोटी-छोटी एक्टिविटी से ही बच्चे समाज में रहने का गुर सीखते हैं। एक्टिविटी के द्वारा बच्चों ने सबके साथ मिलकर आगे बढ़ना और काम करना सीखा और सीखा कि किस प्रकार वे मिलकर इस विश्व को सुंदर बना सकते हैं।