IPS अधिकारी, DSP सहित 9 गिरफ्तार, जाने मामला

ips-officer-dsp-including-9-arrested-h

144
0

गुवाहाटीः असम के बजाली जिले में वसूली के एक मामले के संबंध में भारतीय पुलिस सेवा  के एक अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) को गिरफ्तार किया गया और इसके साथ ही मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या नौ हो गयी है। पुलिस महानिदेशक  जीपी सिंह ने एक सितंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में ‘‘बजाली जिले के कुछ पुलिकर्मियों द्वारा रुपये की मांग किए जाने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था।’’

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग  ने बजाली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक  को गिरफ्तार किया जबकि रविवार रात को उनके आवास की तलाशी भी ली गयी। पुलिस उपाधीक्षक  को भी गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी ने पिछले सप्ताह प्राथमिकी में डीएसपी को नामजद किया था। उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नौ हो गयी है। जो लोग पहले ही हिरासत में हैं उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , उनके पति और चार अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये सभी बजाली जिले में तैनात थे। मामले में एक नागरिक को भी पकड़ा गया है।