पटियाला में काफी दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 1 व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोग तलवारों और तेजधार हथियारों से हमला कर रहे हैं। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। मामला पटियाला के शांति नगर का बताया जा रहा है। घायल युवक के भाई ने बताया कि मेरा भाई डीजे का काम करता है और वह काम से घर लौट रहा था। कुछ अज्ञात लोग उसकी तलाश कर रहे थे और अचानक उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।