अमृतसर : सीमा पार पाकिस्तान में बैठा कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथी मनदीप सिंह अर्श, गगनदीप सिंह व प्यार को थाना रमदास की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9 एम.एम. की एक पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करने माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
थाना रमदास के इंचार्ज एस.आई. मनजीत सिंह को इनपुट थी कि विदेश में बैठा हरप्रीत सिंह हैप्पी व पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर ड्रोन के रास्ते पंजाब में हैरोइन व असला खेत भेज रहे हैं और अपने साथियों को पंजाब का माहौल बिगड़ने के लिए तैयार कर रहे हैं। पुलिस के पास यह भी इनपुट था कि सीमा पार से आए हुए हथियार तीनों आरोपी लेकर जा रहे हैं, जिस पर नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से असला रिकवर हुआ। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है और बहुत जल्द उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं के भी जल्द खुलासे किए जाएंगे।