सुल्तानपुर लोधी में स्थित है 1100 साल पुराना मंदिर, मुगल शासन के दौरान शंखनाद की नहीं थी मंजूरी

located in sultanpur-lodhi

46
0

कपूरथला  : सुल्तानपुर लोधी का सिंह भवानी मंदिर करीब 1100 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर है। बताया जाता है की मंदिर में स्थापित शिवालय करीब 11 दशक पुराना है और मंदिर में मुगल शासकों से लेकर श्री गुरु नानक देव जी के सपुत्रों बाबा लखमी चंद और श्री चंद के बारे में कई गाथाएं है। जिस में मुगल तशदद के दौरान मुगल सैनिकों के मंदिर में धार्मिक गुरुयों की गिरफ्तारी के लिए आते तो उनकी आंखो की रोशनी चली जाती है। ठीक इसी तरह गुरुद्वारा गुरु का बाग भी है और बताया जाता है की इस गुरुद्वारा में गुरु नानक देव के पुत्रों बाबा श्री चंद और लखमी चंद का जन्म भी हुआ और इस मंदिर में उन्होंने अपनी तपस्या भी की देश और विदेश से लोग इस मंदिर में आते है और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान के दर्शन कर धार्मिक रंग में रंग जाते है।