खबर मिली है कि बागवानपुर गांव के युवक सुंदर सिंह उर्फ जग्गू की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुंदर सिंह उर्फ जग्गू और उसका साथी कुलविंदर सिंह पुत्र दयाल सिंह जो कथित तौर पर गांव सिद्दवां रोड पर मोटरसाइकिल पर नशे के इंजेक्शन लगा रहे थे। नशे की ओवरडोज के कारण सुंदर सिंह उर्फ जग्गू बेहोश हो गया और उसका साथी कुलविंदर सिंह फरार हो गया। रास्ते में एक व्यक्ति ने सुंदर सिंह को मोटरसाइकिल पर बेहोशी की हालत में देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. बेहोशी की हालत में जब उसे सिविल अस्पताल भुलत्थ पहुंचाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में भुलत्थ पुलिस ने सुंदर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए कपूरथला भेज दिया। इस संबंध में जब भुलत्थ थाने के SHO गौरव धीर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा. गौरतलब है कि इलाके में नशे की बढ़ती बहुतायत एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि कुछ दिन पहले नशे की ओवरडोज के कारण रायपुर पीर बख्शवाला के दो युवकों की मौत हो चुकी है.
भुलत्थ के गांव बागवानपुर में नशे की ओवरडोज के कारण युवक की मौत
bhulath-of-village-bagwanpur