आदमपुर के एक गांव में युवक की नशे की ओवरडोज़ से हुई मौत

youth-in-a-village-of-adampur

53
0

पंजाब में लगातार युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला आज आदमपुर हलके के गांव सलाला में सामने आया, जहां एक युवक गगनदीप ने नशे की हालत में पहले तो सड़क पर लोगों से झगड़ा किया और बाद में गुरु घर में झगड़ा कर गुरुद्वारा साहिब का शीशा तोड़ दिया। नशे के प्रभाव में उसे तोड़ने की भी कोशिश की है।

इस दौरान हाथ की नसें बढ़ गईं और गुरु घर के प्रबंधन सदस्यों और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को आदमपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जिस दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं मोके व आदमपुर डीएसपी व थानाध्यक्ष द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।