दुश्मनी और अवैध संबंधों के चलते Jandiala Guru में युवक की बेरहमी से हत्या

youth-brutally-murdered-in-jandiala-guru-due-to-enmity-and-illicit-relations

103
0

अमृतसर : जंडियाला गुरु के गांव निजामपुर की पूर्व सरपंच करमजीत कौर पत्नी हीरा सिंह के बेटे दिलसेर सिंह उर्फ ​​शेरा की बीती रात कुछ लोगों ने आपसी दुश्मनी और अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। जंडियाला गुरु पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी लवप्रीत सिंह ने बताया कि यह हत्या चार लोगों ने की है। मृतक की हत्या करने वाले आरोपी का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते दिलशेर सिंह की हत्या कर दी गई। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। देर रात छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।