अमृतसर: नाबालिग लड़की को अगवा कर उसकी शादी कराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव टिंग नंगल की नाबालिग लड़की को 7 फरवरी 2023 को अगवा कर उससे शादी करने वाले लड़के को कठूनांगल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिंग नंगल गांव निवासी सुखबीर सिंह उर्फ टिंग नांगल निवासी गोना निवासी के खिलाफ उसी गांव की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके आरोप में कठूनांगल थाने में मामला दर्ज किया गया था। कल सूचना के आधार पर पुलिस ने कठूनांगल के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल से आ रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लड़की का बयान अदालत में दर्ज किया जा रहा है, जिसके अनुसार माननीय अदालत कार्रवाई करने का निर्णय लेंगे।
नाबालिग लड़की को अगवा कर शादी कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार
minor-girl-abducted-by