छोटी सी रसोई में रहने वाले पति-पत्नी की कहानी सुन आपकी भी आंखों हो जाएंगी नम

tiny-kitchen-living

140
0

संगरूर : संगरूर में रहने वाले एक गरीब परिवार की कहानी सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। कहानी एक पति-पत्नी की छोटी रसोईघर में समय बिताने के बारे में है। दोनों एक रसोईघर में सोते हैं और अपना समय बिताते हैं। वहीं रोते हुए दोनों ने अपने दिल की व्यथा सुनाई और कहा कि मेरे पति दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे लेकिन दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते वक्त बिल्डिंग से गिर गए, जिससे उनका पैर टूट गया। इतना ही नहीं गिरने के कारण आंख पर भी चोट लग गई। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहे हैं, अब दोनों पति-पत्नी ने लोगों से अपील की है कि हमारी मदद की जाए।