नौजवान कैडेट Navteshwar Singh ने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलके उसी यूनिट में कमीशन होने का गौरव प्राप्त किया

young cadet navteshwar singh

147
0

चंडीगढ़: जेंटलमैन कैडेट नवतेश्वर सिंह ने अपने पिता शौर्य चक्र से सम्मानित स्वर्गीय मेजर हरमिंदर पाल सिंह, 18 ग्रेनेडियर्स के पद चिन्हों पर चलते हुए उसी यूनिट में कमीशन होने का गौरव प्राप्त किया और परिवार की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाया। उन्होंने अपने वीर पिता को तब खो दिया जब नवतेश्वर सिर्फ 03 महीने के ही थे। उनके पिता मेजर हरमिंदर पाल सिंह मुंडी खरड़, जिला मोहाली  के थे और एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कैप्टन हरपाल सिंह के बेटे थे।

 

बचपन से ही उनके दादा और पिता उन्हें हमेशा सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने बी.टेक  किया और एनसीसी में शामिल हो गए। 09 सितंबर 2023 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में पवित्र परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर पर एक शानदार सैन्य परेड ने एसएससी-116 और एसएससी (W)-30 और समकक्ष पाठ्यक्रमों की शुरुआत हुई। एसएससी-116 के कुल 161 जेंटलमैन कैडेट और एसएससी (डब्ल्यू)-30 पाठ्यक्रम की 36 महिला कैडेटों को भारतीय सेना के विभिन्न सशास्त्र व अन्य सेवाओं में कमीशन मिला।

मित्र विदेशी देशों के 04 जेंटलमैन कैडेट और 08 महिला कैडेट ने भी अपना प्रशिक्षण पूरा किया। परेड की समीक्षा थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने की। लेफ्टिनेंट नवतेश्वर सिंह ने नव नियुक्त अधिकारियों के साथ, अपने रैंक और रेजिमेंटल साज-सज्जा पहनकर, ओटीए से पास होकर देश और भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली और सुरक्षा की रक्षा के लिए ‘सम्मान के साथ सेवा’ करने का संकल्प लिया।