पहलवानों को सुबह ही हो गया था दिल्ली पुलिस के एक्शन का अंदेशा, ऐसे चला पूरा घटनाक्रम

71
0

News Sixer24 Desk :जंतर मंतर धरने पर बैठे पहलवानों और उनके समर्थकों को रविवार सुबह ही पुलिस की कार्रवाई का अंदेशा हो गया था। सुबह से ही धरनास्थल व उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किया गया था। पुलिस ने धरनास्थल की तरफ जाने वाले सारे रास्तों पर बैरिकेड लगाकर बंद कर दिए।

पुलिस ने नहीं दी नए संसद जाने की अनुमति
जनपथ बाजार और जनपथ मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया। यहां पर पहलवानों के समर्थकों ने केंद्र सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने किसी को भी नए संसद और जंतर मंतर जाने की अनुमति नहीं दी। पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को धरने से हटाने के बाद पुलिस ने टेंट में बैठे समर्थकों को बाहर आने के लिए कहा। इस पर समर्थकों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक सभी को बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। इस दौरान धरनास्थल पर अफरातफरी मच गई।