डेढ़ साल आशिक के साथ बिता पति के पास लौटी पत्नी…करवा चौथ से पहले जीवनसाथी को दी खौफनाक मौत

spent one and a half year with lover

73
0

पटियाला : घनौर के नजदीक गांव सलेमपुर शेखां में बीती रात पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति लछमन सिंह (40) की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव सलेमपुर शेखान निवासी लछमन सिंह और उनकी पत्नी पिछले 20 साल से अपना जीवन यापन कर रहे थे। लछमन सिंह परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दर्जी का काम कर करता था।

बता दें कि मृतक की पत्नी पिछले डेढ़ साल से घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। वह डेढ़ साल में दो बार घर आई और कुछ दिन रहने के बाद चली गई। इस कारण घर में अक्सर क्लेश रहता था। इसी बीच जब उक्त पत्नी प्रेमी के साथ डेढ़ साल बिताने के बाद तीसरी बार घर आई तो उसने अपने पति लछमन सिंह की गला काट कर हत्या कर दी।

घटना के बाद से मृतक की पत्नी, उसका दोस्त और संबंधित परिजन फरार बताये जा रहे हैं। शंभू थाने के इंस्पेक्टर राहुल कंसल ने बात करने पर बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।