Weather Update: धूलभरी आंधी के साथ अचानक बदला मौसम, दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश शुरू; NCR में बादल छाए

54
0

दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है। रविवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। लाजपत नगर में बारिश होने लगी है। वहीं गाजियाबाद नोएडा गाजियाबाद और गुरुग्राम में बादल छाए गए हैं।

रविवार शाम को अचानक बादल छाने के बाद धूलभरी आंधी चलने लगी। दोपहर में तेज धूप रहने के बाद लोगों को शाम होते ही गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि शहरों में घूमते लोगों को धूलमिट्टी से परेशानी हो रही है।

दिल्ली में रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान जताया कि रविवार तो बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम था।

दिल्ली में मई माह में अब तक 45.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से करीब साढ़े दस गुना अधिक है। पालम में अब तक 14.6 मीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से करीब तीन गुना अधिक है।