‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार’: मंत्री Balbir Singh ने सेक्टर 39 के घरों में टीम के साथ किया दौरा

every-friday-dengue-on-attack

121
0

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा ‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार’ मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने सेक्टर 39 के घरों में टीम के साथ दौरा किया। दौरे के दौरान खड़े पानी में डेंगू के लार्वे पाए गए। टीम ने मौके पर पानी को साफ किया और डेंगू के लार्वे को खत्म करने के लिए दवाई का छिड़काव किया।