जालंधर जिला प्रशासन का मतदाता जागरूकता अभियानः ट्रैवल एजेंटों का DC Dr. Himanshu Agarwal ने किया धन्यवाद

55
0

जालंधर। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के करीब 40 ट्रैवल एजेंटों, इमीग्रेशन सलाहकारों और आईईएलटीएस केंद्रों ने 1 से 7 जून तक फ्लाइट टिकट बुक करने पर और एक महीने के लिए आईईएलटीएस केंद्रों में स्वेच्छा से सेवा शुल्क का भुगतान किया है।कोचिंग फीस में 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए ट्रैवल एजेंटों, आव्रजन सलाहकारों और आईईएलटीएस केंद्रों के प्रबंधकों/मालिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक जून को मतदान के बाद उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर एक से सात जून तक चयनित ट्रैवल एजेंटों, आव्रजन सलाहकारों और आईईएलटीएस केंद्रों से यह छूट प्राप्त की जा सकती है।