जालंधर: कनाडा पढ़ने गए 700 छात्रों का वीजा निकला फर्जी, किया गया उन छात्रों को डिपोर्ट , गिरफ्तार Education Migration Services का संचालक ‘मिश्रा’,

jalandhar-went-to-canada-study-700-Chhat

97
0

जालंधर के ठग ट्रैवेल एजेंटों की धोखाधड़ी के शिकार 700 छात्रों पर एक बार फिर से कैनेडा में डिपोर्ट होने का ख़तरा मंडराने लगा है। जानकारी अनुसार ठगी करने वाले ट्रैवेल एजेंट को कैनेडा में ही गिरफ़्तार कर लिया गया है। हालाँकि ट्रैवेल एजेंट के गिरफ़्तार होने के बाद 700 छात्रों के द्वारा पंजाब के सीएम मान को चिट्ठी लिखकर जालंधर सहित पंजाब के ठग एजेंटों के नाम सौंपे गए हैं जिन पर कारवाई की माँग की गई है। फ़िलहाल मिश्रा नाम का एजेंट, जो जालंधर में मौजूद एजुकेशन माइग्रेशन सर्विसेज का प्रमुख है, अधिकतर छात्रो ने यहीं से स्टडी वीजा प्राप्त किया था।

बृजेश मिश्रा कथित तौर पर कई महीनों से अपने कार्यालय में नहीं दिखाई दिया है। उससे जुड़ी तमाम वेबसाइट भी बंद हो गयी हैं। इससे पहले भी उसे 2013 में छात्रों को विदेश भेजने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उस समय वह अन्य निदेशकों के साथ ‘ईज़ी वे इमिग्रेशन कंसल्टेंसी’ नामक एक कंपनी चला रहा था। पुलिस ने उसके कार्यालय पर छापा मारा था नकदी, पासपोर्ट और छात्रों की फर्जी फाइलें बरामद की थी।

पुलिस के मुताबिक ‘ईजीवे इमिग्रेशन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड’ 12 नवंबर 2010 रजिस्टर करा निजी कंपनी थी। इसे जालंधर के ग्रीन पार्क क्षेत्र न एक पाटनेट लिमिटेट कंपनी के सा में वर्गीकत किया गया