सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल के विक्रमजीत मसीह ने जालंधर सहोदय इंटर-स्कूल रैप प्रतियोगिता में जीता एप्रीसिएशन इनाम

C-J-S-Public-School-K-Vis

72
0

जालंधर सहोदय इंटर स्कूल रैप प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर 2023 को सैफरान पब्लिक स्कूल , फगवाड़ा में किया गया। जिसमें सी.बी.एस.ई के कई स्कूलों ने भाग लिया। सी.जे.एस पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के विक्रमजीत मसीह ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा एप्रीसिएशन इनाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

उनके आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

माननीय चेयरपर्सन मैडम श्रीमती नीना मित्तल और आदरणीय मैडम प्रिंसिपल, डॉ. (श्रीमती) रवि सुता ने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए । अभिभावकों और उनके शिक्षकों को बधाई दी ।