सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी चंडीगढ़ में लगाएगी 6 जगहों पर फ्री मेडिकल कैंप: अरुण सूद

service-fortnight-under-bjp

102
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत, भाजपा चंडीगढ़ कल रविवार को चंडीगढ़ में 6 स्थानों पर एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है, जहां पीजीआई चंडीगढ़, जीएमएचएस सेक्टर 16, जीएमसीएच सेक्टर 32 विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। भाजपा प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रिंस भंडुला ने कहा कि यह चिकित्सा शिविर शिव मंदिर सेक्टर 52, शिव मंदिर राम दरबार, डब्ल्यूएस सामुदायिक केंद्र मलोआ, ठाकुरदुआरा सामुदायिक केंद्र मनीमाजरा, तमिल भारती भवन सेक्टर 30, त्रिवेणी मंदिर सेक्टर 7 में भी आयोजित किया जाएगा और दवाएं दी जाएंगी। वितरित किया जाएगा। यह मरीजों को निःशुल्क दिया जाएगा। भंडूला ने कहा कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि मरीजों को सर्वोत्तम इलाज निःशुल्क मिले। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ में जरूरतमंद मरीजों से नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया।