5 मोबाइल और एक खिलौना पिस्तौल सहित Amritsar पुलिस द्वारा दो संदिग्ध गिरफ्तार

5-mobile-and-a-toy-pistachio

98
0

अमृतसर सिविल लाइन थाने की पुलिस ने दो संदिग्ध नौजवानों को पकड़ा, जिनसे 5 मोबाइल और एक खिलौना पिस्तौल बरामद हुआ। अमृतसर सिविल लाइन थाने द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध नौजवानों को रोका गया। इस दौरान उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से 5 मोबाईल और एक खिलौना पिस्टल और एक लौहे का कड़ा बरामद हुआ।

वहीं अमृतसत ACP नार्थ के इंचार्ज वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि यह इन दोनों दोषियों की तरफ से अमृतसर मे कई जगहों पर लोगों से लूट की है पर यह आज तक पुलिस की गिरफ्त से बचते रहे हैं। यह दोनों दोषी नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए ही लूट की वारदातें करते थे।