मणिमहेश यात्रा में पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत, एक खाई में गिरा तो दूसरे को नहीं मिली पूरी प्राणवायु

manimahesh-travel-in-punjab

119
0

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित उत्तर भारत के पवित्र स्थान श्री मणिमहेश धाम की यात्रा से एक बुरी खबर आई है। इस यात्रा में गए पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से एक गहरी खाई में गिर गया था, जबकि दूसरे ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि एसडीएम भरमौर कुलवंत सिंह ने की है।

मृतक श्रद्धालुओं की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी रविकांत और पठानकोट जिले के गांव वलसुहा फरीदनगर के रहने वाले जरनैल सिंह  के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रविकांत बीती शाम खंडसर में गहरी खाई में गिर गया। रात में घना अंधेरा और गहरा गड्ढा होने के कारण उन्हें ढूंढने में दिक्कत हुई। सुबह रेस्क्यू टीम द्वारा उसके शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया और भरमौर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। वहीं जरनैल सिंह की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई।