गुरदासपुर: गुरदासपुर से बेहद दुखद खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली के पास मोटरसाइकिल सवार 2 भाइयों पर सफेदे का पेड़ गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि दोनों भाई अपनी बहन के भोग में जा रहे थे कि रास्ते में दोनों भाइयों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वह कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई अपनी बहन के भोग पर कादियां के गांव खारे जा रहे थे कि रास्ते में इस हादसे से दोनों भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों की पहचान बलकार सिंह और गुरमेज सिंह निवासी शूहर कलां के रूप में हुई है।