Twitter Video Upload Feature : Twitter पर 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे यूजर्स, एलन मस्क ने किया ऐलान

65
0

एलन मस्क ने नया एलान किया है कि यूजर्स Twitter पर दो घंटे तक या 8GB की साइज वाला वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये सभी के लिए नहीं है। एलन मस्क ने गुरुवार रात ये जानकारी दी कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे तक लंबे या 8GB साइज तक के वीडियोज पोस्ट प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। यानी लगभग एक पूरी मूवी को यहां पोस्ट किया जा सकता है। ये जानकारी मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक नॉन ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकेंड तक यानी 2 मिनट 20 सेकेंड तक ही लिमिट वाला वीडियोज को प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। Twitter के इस नए फीचर से अब ये YouTube की तरह हो जाएगा, जहां लंबे ड्यूरेशन वाले वीडियोज पोस्ट किए जा सकते हैं। हालांकि, YouTube की लिमिट 256GB तक या 12 घंटे तक की है. फिर भी ट्विटर एक अलग तरह का फॉर्मेट वाला प्लेटफॉर्म है।