आज CM Maan द्वारा लोगों को दिया जा रहा विशेष तोफहा, Punjab के अस्पतालों को करेंगे Upgrade

today-cm-maan-gave-to-the-people

58
0

आज स्वास्थ्य क्रांति की गारंटी को और बढ़ाते हुए 550 करोड़ की लागत से पंजाब के अस्पतालों को अपग्रेड करने का अभियान शुरू करने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ट्वीट शेयर किया। जिस दौरान उन्होंने कहा- आज पंजाब के लोगों के लिए खास दिन है… आज से हम अपनी स्वास्थ्य क्रांति की गारंटी को और बढ़ाते हुए 550 करोड़ की लागत से पंजाब के अस्पतालों को अपग्रेड करने का अभियान शुरू कर रहे हैं… जिसकी शुरुआत मैंने और हमारे राष्ट्रीय संयोजक माननीय ने की थी। @अरविंद केजरीवाल हम पुनर्निर्मित माता कौशल्या अस्पताल, पटियाला पंजाब के लोगों को समर्पित करेंगे… अस्पताल से कुछ तस्वीरें आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।