नौजवानों को स्वरोजगार के काबिल बनाने के लिए पंजाब सरकार डेरी फार्मिंग का देगी प्रशिक्षण, इस दिन से होगी शुरुआत

self-employment-for-youth

54
0

Punjab मंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य नौजवानों को हुनर प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे वह डेरी के सहकारी पेशा अपना सकें जिसके साथ कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि चार हफ्ते का नया बैंच 03 जुलाई 2023 से शुरू किया जा रहा है।

चंडीगढ़ः पशु पालन, डेरी विकास एवं मछली पालन विभाग की तरफ से सूबे के नौजवानों और किसानों को चार हफ्तों का डेरी उद्यम प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी कृषि और किसान भलाई, पशु पालन, मछली पालन और डेरी विकास मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी।

उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नौजवानों को हुनर प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे वह डेरी के सहकारी पेशा अपना सकें, जिस के साथ कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि डेरी विकास विभाग की तरफ से चार हफ्ते का नया बैंच 03 जुलाई 2023 से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने किसानों, खासकर नौजवान किसानों से अपील की है कि वह प्रशिक्षण प्राप्त करके डेरी फार्मिंग का पेशा व्यापारिक स्तर पर करें इससे किसानों की आमदनी में विस्तार होगा। खुड्डियां ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक नौजवान प्रॉस्पेक्टस फार्म डेरी विकास विभाग, पंजाब के किसी भी जि़ला दफ्तर या सम्बन्धित प्रशिक्षण केंद्र जैसे अबुल्ल खुराना ( श्री मुक्तसर साहब), चतामली ( रोपड़), बिजा ( लुधियाना), फगवाड़ा ( कपूरथला), सरदूलढ़ ( मानसा), वेरका , गिल ( मोगा), तरनतारन और संगरूर से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद प्रार्थी प्रॉस्पेक्टस में नत्थी आवेदन पत्र मुकम्मल करके और सबंधित जिले के डिप्टी डायरेक्टर डेरी से तस्दीक करवाके अपने पहले तरजीही प्रशिक्षण केंद्र पर जमा करवाए या काउंसलिंग के समय दस्तावेजों सहित साथ ले कर पहुंचें।