G20 समिट का तीसरा सत्र शुरू, दिल्ली से वियतनाम की यात्रा पर रवाना हुए जो बाइडेन

third session of g20 summit begins

144
0

नई दिल्लीः जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है। भारत मंडपम में वन फ्यूचर सेशन शुरू हो गया है। ये तीसरा सेशन है। इससे पहले वन अर्थ, वन फैमिली सेशन में जी-20 देश के नेताओं ने अपने-अपने भाषण दिये। भारत आज ब्राजील को 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा। वहीं बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मौजूद दुनियाभार के शीर्ष नेता आज सेशन शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे, जहां सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। इधर, जी20 समिट का तीसरा सेशन शुरू होने के बाद दिल्ली से वियतनाम की यात्रा पर रवाना हो गये जो बाइडेन।