किराने की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, हुआ लाखों का नुक्सान

57
0

जालंधर : गांव रंधावा मसंदा में बीती रात चोरों ने एक किराने की दुकान पर धावा बोलकर दुकान के अंदर पड़ा सारा राशन का सामान टेंपो में भर के चोरी कर लिया गया।

जानकारी देते हुए दुकानदार के भतीजे दीपक ने बताया कि उसके चाचा गांव गए हुए हैं। किसी रिश्तेदार की मौत हुई है वीरवार सुबह जब वह अपनी मोबाइल की दुकान पर बैठा हुआ था तो उसे फोन आया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने अपने चाचा की दुकान पर जाकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और जितना भी खाने का सामान दुकान के अंदर पड़ा था सारा चोरी हो चुका था। दुकान के अंदर 15 हजार के करीब नगदी भी पड़ी थी। वह भी चोरी हो गई। उसने बताया कि करीब ढाई लाख का सामान चोरी हुआ है। दुकानदार ने 112 पर चोरी की सूचना दी पर पुलिस नहीं पहुंची।