Jalandhar में 4 दिन बंद रहेंगी ये दुकानें, जानें क्यों

63
0

जालंधरः गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर दुकानदारों ने 4 दिन दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि उक्त ऐलान सैंट्रल टाउन मार्किट के दुकानदारों द्वारा किया गया है, जो 27 से लेकर 30 जून तक बंद रहेगी।

इसी के साथ ही अटारी बाजार व इसके साथ लगता बड़ा व्यापारिक क्षेत्र 24 से लेकर 28 जून यानि सोमवार से शुक्रवार तक बंद रहेगा। उधर,  मॉडल टाउन मोबाइल एसोसिएशन के दुकानदारों ने 28 से 30 जून तक दुकानें बंद रखने की घोषणा की है।