पंजाब डेस्क: जालंधर से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चौधरी परिवार और तजिंदर सिंह बिट्टू को लेकर अहम खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने उक्त दोनों को वाई सिक्योरिटी दी है। बता दें कि फिल्लौर हलके से कांग्रेसी एम.एल.ए. रहे बिक्रमजीत और पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर ने गत दिनों भाजपा ज्वाइन की है।
वहीं बता दें कि कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने फिल्लौर विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी की पार्टी विरोधी गतिविधियों का हिस्सा बनने पर चलते पार्टी से निलंबित कर दिया है। हाईकमान की कार्रवाई के बाद ही विक्रमजीत सिंह को विधायकी से सस्पेंड किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से टिकट न देने पर परिवार पार्टी से नाराज चल रहा था। बताया जा रहै कि पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दिए जाने से खफा थे। जुबानी जंग दौरान विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी को शकुनि और चन्नी ने विधायक विक्रमजीत सिंह को दुर्योधन बताया था।