चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा का 2 दिन का सत्र आज 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान SYL सहित अन्य कई मसलों पर अहम चर्चा होगी। सत्र को लेकर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेसी विधायक विपक्ष के तौर पर इस सत्र में शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर सत्र से पहले हमारी अभी एक बैठक होगी। जिसमें फैसला होगा कि सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति क्या है क्योंकि सत्र को लेकर राज्यपाल ने सवाल खड़े किए हैं। राज्यपाल के मुताबिक यह सत्र अवैध है अगर यह सत्र अवैध है तो फिर इसमें होने वाला कामकाज भी वैध नहीं होगा।