जालंधर के मेन चौक में जमकर हंगामा,चली तलवारें

96
0

जालंधर : जालंधर में सुबह-सुबह मेन चौक पर जमकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लंबा पिंड चौक में दो पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। यह विवाद इतना गर्मा गया कि मौके पर एक पक्ष द्वारा तलवारें चलाई गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

इस संबंध में जानकारी देते इलाके के लोगों ने बताया कि एक पक्ष के लोगों ने कहा कि रिकवरी के लिए निंहग बाणे में आए व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया और एक्टिवा छीनने की कोशिश की। इसके बाद निहंग बाणे में आए व्यक्तियों द्वारा तलवारों से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई पर पुलिस काफी समय बाद मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।