पकौड़ों के पीछे हुआ जमकर हंगामा, जड़े गए थप्पड़, Video हो रहा वायरल

69
0

फाजिल्का: फाजिल्का में अकाली दल की रैली में हंगामा हो गया। भगदड़ उस वक्त मच गई जब एक व्यक्ति को रैली में पकौड़े खाने के चक्कर में थप्पड़ खाने पड़े और चोरी के आरोप में व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। व्यक्ति कुरलाता रहा कि वह पकौड़े खाने आया है लेकिन लोग उसे थप्पड़ मारते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है उक्त व्यक्ति ने उनका पर्स चुराया है।

दरअसल  फाजिल्का की घास मंडी में अकाली दल की रैली थी। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल आए हुए थे। संबोधन करने के बाद सुखबीर बादल जैसे ही निकले तो रैली में चाय पकोड़े की स्टाल शुरू हो गई। रैली में आए लोग तो क्या रास्ते से गुजर रहे लोग भी पकौड़े खाने पहुंच गए और इसी चक्कर में रेली में हंगामा हो गया। उस वक्त हंगामा हुआ जब पकौड़े खाने आए व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। पीट रहे लोगों ने आरोप लगाया उन्हें शक है कि उक्त व्यक्ति ने उनकी जेब काटी है और चोरी करने की कोशिश की है। हालांकि कैमरे के सामने वह व्यक्ति बोलता भी रहा कि वह पकौड़े खाने आया है। उसने कुछ नहीं चुराया लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी। अब यह सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।