जालंधर (सोनू): जालंधर के श्री राम चौक में माहौल गरमाया हुआ है। बस्ती दानिशमंदा शिवा जी नगर के वार्ड 42 के लोगों ने नगर निगम के बाहर सड़क पर उतर आए हैं। लोगों ने सड़क पर धरना लगाया है। उनका आरोप है कि उनके इलाके में एक महीने से गंदा पानी आ रहा है जिससे इलाका निवासी कैंसर व पीलिया जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत को लेकर उन्हें कई महीनों से समस्या आ रही है जिसके चलते उन्होंने पहले भी धरना लगा था लेकिन उसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
भीषण गर्मी में आज वह धरने पर मरने के लिए तैयार बैठे हैं। लोगों ने द्वारा रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस भीषण लू में राहगीरों को काफी मुश्किले पेश आ रही हैं। लोगों का आरोप है कि सुबह से लगभग 3 घंटे हो चुके है अभी तक कोई प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सार लेने नहीं पहुंचा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता है तो वह नेशनल हाईवे जाम करेंगे।