कार हादसे में युवक की मौत, 11 माह पहले ही हुई थी शादी

79
0

कोरबा। जिले में हादसों का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में तीसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार और बाइक के जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. बता दें कि, ये हादसा दीपका थाना अंतर्गत बतारी मोड़ के पास घटी है. तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में बाइक सवार मौत हो गई. एक को गंभीर चोट आई है. मृतक भजन सिंह कंवर लेपरा पोड़ी उपरोड़ा का निवासी है. मृतक की 11 माह पहले ही शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.