जालंधर : जालंधर में सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण कई जगहों से हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं नुस्सी गांव में भारी बारिश के कारण पोल्ट्री फार्म के ढहने का मामला सामने आया है। पोल्ट्री फार्म के मालिक मंदीप ने बताया कि बारिश के कारण तीन मंजिल दीवार गिर गई। इस घटना में करीब ढाई से 3 हजार मुर्गियां मर गई,जिससे उनका 25 से 30 लाख शेड का और 5 लाख रुपए का मुर्गियां मरने से नुकसान हुआ है।
भारी बारिश के कारण गिरी पोल्ट्री फार्म की दिवार, करीब 3 हजार मुर्गियां मरी
po-fall-due-to-heavy-rain