नशा लेने आए पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़ा, साथी भागने में सफल

The policeman came to collect the drug

54
0

पटियाला : पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस नशे की रोकथाम के लिए लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है और नशे को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन पटियाला में कुछ अलग ही देखने को मिला, जहां गांव लंगरोई में नशा खरीदने आए एक पुलिसकर्मी को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस युवक लखवीर सिंह अपने साथी के साथ गाड़ी में नशा खरीदने के लिए लंगरोई गांव पहुंचा था। नशीला पदार्थ लेने के बाद दोनों युवकों ने उसका सेवन किया और अपनी गाड़ी एक ग्रामीण पर चढ़ा दी। जब ग्रामीणों ने दोनों युवकों को काबू करने की कोशिश की तो एक युवक भागने में सफल रहा और दूसरे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसने अपना नाम लखबीर सिंह बताया और कहा कि वह पंजाब पुलिस का मुलाजिम है।

उसने बताया कि वह राजिंदरा अस्पताल में तैनात है। वह यहां अपने पार्टनर के साथ आया था, उसने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह यहां नशा लेने आया है।’ उधर, गांव के सरपंच दर्शन सिंह ने बताया कि ये दोनों लोग यहां नशा खरीदने आए थे। नशे की हालत में इन्हें पकड़ा गया है। उनका एक साथी गाड़ी छोड़कर भाग गया है और हमें उनकी गाड़ी में टीके भी मिले हैं।