सैर कर रहे पूर्व ASI से लुटेरों ने छीना मोबाइल, ऑटो चालक की सूझबूझ से पकडे गए आरोपी

out-of-the-way-from-the-robber

72
0

लुधियाना में एक पूर्व पुलिस अधिकारी से लूटेरों द्वारा मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। यह मामला लुधियाना के टिब्बा रोड नजदीक दादा मोटर का है। जहां एक पूर्व पुलिस का अधिकारी सैर कर रहा था। तभी दो एक्टिवा सवार लुटेरों की ओर से उनको घेर कर उनका मोबाइल छीन लिया जाता है। जिसके बाद लुटेरे फरार होने की फिराक में भागते हैं तो पीछे से आ रहे ऑटो ने उनको टक्कर मार दी। जिसके चलते लुटेरे गिर गए और उनको भीड़ द्वारा काबू कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पूर्व पुलिसकर्मी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व एएसआई कुलदीप सिंह ने कहा कि वह सुबह के समय टिब्बा रोड से दादा मोटर की ओर शहर करने जा रहे थे कि अचानक पीछे से आए दो लुटेरों ने उनका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो पीछे से ऑटो चालक ने आकर उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गिर गए और भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी बीच उसकी खूब पिटाई की गई और मौके पर पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका मोबाइल उन्हें मिल गया है।