लूट की शिकायत करने वाला ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

robbery-complainer

95
0

अमृतसर : रिंकू नाम के एक व्यक्ति ने थाना कंबो की पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उससे 4,27,000 लूट लिए हैं। पुलिस जांच अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि जब इस मामले की गंभीरता से जांच की गई तो पता चला कि यह मामला रिंकू ने दर्ज कराया था और उसके द्वारा कोई लूट नहीं की गई थी।

दरअसल, रिंकू यूपी के एक गांव का रहने वाला है। वह अमृतसर की तीन-चार फैक्ट्रियों से पैसा इकट्ठा कर वेरका प्लाट में जमा करता था। कल जब वह गांव गया तो कुछ पैसे खर्च हो गये। जिसे छुपाने के लिए उसने यह सब ड्रामा किया। पुलिस ने रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रिंकू के पास से एक लाख 17 हजार रुपये बरामद किये हैं।