आवारा सांड की चपेट में आने से 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत

79
0

मोहाली : कुराली शहर में आवारा पशुओं की तादाद बढ़ गई है, जो सड़कों पर बैठकर दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। ऐसा ही एक हादसा देर रात सामने आया, जहां एक आवारा सांड ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन बहनों का अकेला भाई था। वह मौके पर मर गया। पूरी कहानी के मुताबिक यह युवक देर रात अपने घर लौट रहा था और उसका दोस्त मोटरसाइकिल चला रहा था तभी चूनालो के पास एक आवारा युवक उसकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया और उसने मोटरसाइकिल चालक और पीछे बैठे राजिंदर को टक्कर मार दी। जिससे राजिंदर के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे मृत हालत में कुराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिजनों ने उसकी मौत के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया है। क्योंकि शहर में आवारा पशुओं की भरमार है और नगर परिषद कराली कुंभ कर्ण की नींद सोयी हुई है। आज ही मृतक का संस्कार भी किया गया।