गुरूग्राम में नहीं बनेगा कूड़े का पहाड़, रामबाण तरीका ले आया प्रशासन

will not be built in gurugram

54
0

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम मैं लगातार बढ़ रहे वेस्ट तो खत्म करने के लिए सरकार द्वारा प्रधान किए जा रहे हैं ऐसे में डीसी निशांत कुमार यादव ने वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी परेशानियों के समाधान और वेस्ट डंपिंग एवं कचरा जलाने की समस्या को कम करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में ईको-ग्राम वेस्ट मैनेजमेंट संयंत्र का उद्घाटन किया सूखे व गीले कचरे को केमिकल के द्वारा बायोगैस में परिवर्तित करने का यह संयंत्र ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है।

रोजाना देश के बड़े शहरों से हजारों टन गार्बेज निकलता है इससे न सिर्फ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है बल्कि जगह-जगह कूड़े के पहाड़ भी नजर आने लगे हैं ऐसे गुरुग्राम में स्थापित यह पहला बायोगैस प्लांट निश्चित रूप शहर के वेस्ट मैनेजमेंट में एक सार्थक बदलाव का कारक बनेगा।