जालंधर के दोमोरिया पुल के पास वारदात, घटना CCTV में कैद

100
0

जालंधर : जालंधर के दोमोरिया पुल के पास चोरों ने शराब के ठेके को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चोरों ने देर रात 2:40 बजे के करीब वारदात को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में शराब चोरी कर फरार हो गए। इस मामले को लेकर थाना नंबर 3 की पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए ठेके के मालिक ने बताया कि गत रात चोरों द्वारा ठेके में हाथ साफ किया गया। चोर 30 से अधिक शराब की बोतले ले गए हैं जिस कारण उनका 40 हजार के करीब नुक्सान हुआ है। यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। सी.सी.टी.वी. में दिख रहा है कि एक व्यक्ति शटर तोड़ कर नीले रंग की कमीज में खाली डिब्बा लेकर ठेके में आता है और वह शराब की बोतलें डिब्बे में भर कर फरार हो जाता है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari